मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता का फूटा गुस्सा, बोलीं- नॉर्थ ईस्ट से कोई मेडल जीते तो ‘देश की बेटी’ वरना…

टोकियो ओलंपिक्स 2020 में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर पदक जीतकर देश की बेटी मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस कामयाबी पर हर कोई गर्व कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की वाइफ अंकिता कोंवर ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर आपत्ति जताई है। इसे लेकर किया गया उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मिलिंद सोमन की वाइफ अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें। वरना आपको चिंकी, चाइनीज, नेपाली या अब एक नया एडिशन कोरोना के नाम से जाना जाता है। भारत में सिर्फ जातिवाद ही नहीं, नस्लवाद भी है। अपने अनुभव से कह रही हूं #Hypocrites’।  इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- Every. Single. Time !

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए विजय कुमार ने लिखा, “नॉर्थ-ईस्ट जाहिर तौर पर भारत का ही हिस्सा है और आप सभी भी भारतीय हैं। चाहे कोई इसे माने या ना माने, उन्हें अपने विचार मानने दें और हम अपना मानते हैं।”

रोली नाम की एक यूजर ने अंकिता कोंवर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “मैं असम में जन्मी हूं और पली-बढ़ी भी हूं। जब नॉर्थ-ईस्ट भारत सालों बाद मुख्य भूमि से जुड़ने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में आप यह नकारात्मक बयान न दें।” अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा, “एक या दो घटनाएं पूरी तस्वीर को बयां नहीं कर सकती हैं।”

वहीं पीयूष नाम के एक यूजर ने उत्तर-पूर्वी भारत में होने वाले भेदभाव का जिक्र करते हुए लिखा, “मैं नॉर्थईस्ट में पैदा हुआ हूं और मैं यहां का रहने वाला नहीं हूं, लेकिन जिस भेदभाव का सामना हम यहां कर रहे हैं वह हम ही जानते हैं। नॉर्थ ईस्ट में अगर आप स्थानीय नहीं हैं तो आपके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है। पहले यह देखो कि नॉर्थ ईस्ट के लोग दूसरों से कैसा व्यवहार करते हैं।”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *