किडनी की बीमारी के जूझ रहे प्रवासी श्रमिक को मिला तृणमूल नेता का साथ

किडनी की बीमारी के कारण लंबे समय से अपनी नौकरी गंवाने के बाद एक प्रवासी श्रमिक बेरोजगार होकर घर पर बैठे हैं। इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। स्वास्थ्य साथी कार्ड भी उन्हें अब तक नहीं  मिला । आर्थिक तंगी व बीमारी से परिवारवाले परेशान हैं| इधर यह खबर सुनते ही तृणमूल नेता बुलबुल खान और संजीव गुप्ता असहाय प्रवासी मजदूर की मदद करने उनके घर पहुंचे । घटना मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के काउयामारी गांव की है| बीमार श्रमिक  की पहचान 50 वर्षीय हसन अली के रूप में हुई है| उसकी दोनों किडनी खराब हो गई है। इलाज के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं ।

पैसे के अभाव में उसका सही इलाज नहीं हो पा रहा है। लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई है। शारीरिक बीमारी के कारण काम करने में वह असमर्थ था । दूसरी ओर इसकी खबर मिलते ही तृणमूल जिला महासचिव बुलबुल खान व तृणमूल क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव गुप्ता अपने  कार्यकर्ताओं के साथ उनके  घर पहुंचे| वहां उन्होंने उसे आर्थिक मदद के साथ-साथ स्वास्थ्य साथी कार्ड भी उन्हें दिया।

इस संदर्भ में बुलबुल खान ने कहा कि ‘मुझे इस व्यक्ति की कठिनाइयों के बारे में नहीं पता था। हरिश्चंद्रपुर के इस क्षेत्र के अध्यक्ष ने मुझे इस  इसकी जानकारी दी।  मैं उनसे  मिला।  उसके इलाज के लिए जो भी आवश्यक होगा हम उसका ध्यान रखेंगे।’ वहीँ  इस संदर्भ में प्रवासी श्रमिक  हसन अली ने कहा कि वे लंबे समय से किडनी की बीमारी के कारण घर में ही पड़े हैं| रोजगार नहीं है। कमाई रुक गई है। इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। इस विषम परिस्थिति में तृणमूल नेता बुलबुल बाबू ने घर आकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया| उन्हें  उम्मीद है कि वे ठीक हो सकते हैं  और फिर काम पर लौट सकते हैं ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *