जलपाईगुड़ी में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा  

जलपाईगुड़ी : पूरा जलपाईगुड़ी शहर कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है। जलपाईगुड़ी शहर और आसपास के इलाके मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे में ढके हुए हैं. जिले में तापमान काफी कम है. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान  के मुताबिक उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में तापमान धीरे-धीरे गिरेगा।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश भर में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मालूम हो कि अगले कुछ दिनों में जिले में ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आयेगी. इसका असर मंगलवार सुबह से जलपाईगुड़ी शहर में देखा जा सकता है। लोग सड़क किनारे आग जलाकर अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते हैं।

सुबह से ही चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. उस दिन सुबह दस बजे तक भी जलपाईगुड़ी के अधिकांश इलाके में कोहरा छाया हुआ था। इसलिए सड़कों पर लोग ज्यादा नजर नहीं आये. जलपाईगुड़ीवासी इस सर्दी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

By Sonakshi Sarkar