प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान किया है। भारत के नक्सल प्रभावित राज्यों में केंद्रीय बलों की ओर से लगातार नक्सलियों पर किए जा रहे प्रहार और एनकाउंटर के विरोध में माओवादियों ने बंद की घोषणा की है।
प्रेस रिलीज जारी कर किया ऐलान-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस रिलीज जारी कर तीन अगस्त के बंद का ऐलान किया है। रिलीज में बताया गया है कि विवेक सहित उनके आठ माओवादियों की हत्या, ऑपरेशन कगार के तहत जारी फासीवादी और दमन के विरोध में 3 अगस्त 2025 को एक दिवसीय बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, प. बंगाल और असम बंद को सफल करें माओवादियों की योजना की जानकारी मिली है और इसे लेकर सभी नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट किया गया है। पुलिस सतर्क है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।
डॉ. माइकल एस. राज, आईजी अभियान नक्सलियों ने बंद का ऐलान तो किया ही है, साथ ही अपने मृत समर्थकों और नक्सली कैडरों की याद में पूरे देश में स्मृति सभा आयोजित करने की बात कही है। इसके लिए जगह-जगह अपने अंडरग्राउंड समर्थकों को बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है।
