28 अगस्त कूचबिहार के मरीजों को प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डा योगेश कुमार के अनुभव व विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। डा योगेश की सेवा 28 अगस्त शनिवार को मोरापारा चैपाथी के पास दिनहाटा रोड स्थित केयर फार्मा में मरीजों को मिलेगी। यह जानकारी पेशेंट रिलेशनशिप मैनेजर निरुपम राय ने दी। कंकडबाग डॉक्टर्स कॉलोनी पटना स्थित मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशयलिटी के न्यूरोसाइंस डिपार्टमेंट में सीनियर कंसल्टेंट डा योगेश मरीजों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। डा योगेश कहते हैं कि न्यूरो की परेशानियों के प्रति अभी जागरुकता की कमी है, जिस कारण मरीज चिकित्सक तक देर से पहुंचते हैं, ऐसे में मरीजों व चिकित्सकों के लिए समस्या जटिल हो जाती है। परेशानी से बचने के लिए बीमारी की आशंका होने पर देर न करें, बल्कि चिकित्सक से सलाह लें। न्यूरो संबंधित बीमारियों में समय पर डाक्टर से संपर्क मरीजों की परेशानी को कम करने में मदद कर सकता है। अत्याधुनिक मशीनों की मदद से जांच कर उसका निदान संभव हो गया है। हाल ही में ब्रेन एन्यूरिज्म के मरीजों की जान बचाकर डा योगेश ने बिहार में काफी प्रसिद्धि पायी है।
मेडिवर्सल हास्पिटल के सीईओ एवं एमडी रजत शुभ्र मजूमदार ने बताया मेडिवर्सल समूह का उद्येश्य स्वास्थ्य सेवा से वंचित या बहुत कम सेवा सुविधा वाले तेजी से बढते पूर्वी भारत के टियर 2 और टियर 3 के शहरों के वैसे लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है, जहां की बडी आबादी पैसे खर्च करने के बावजूद उचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं उठा पाती।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें 7501452861, 9064251668