शरीर की हर बीमारीया और टेनश को खत्म करने का इलाज मेडिटेशन है: गुरु मां मोनिका सिंघल

हरि ओम स्माइल्स के द्वारा 28 सितंबर को रुबरू और कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी:-की हर बीमारी और टेनश को खत्म करने के लिए मेडिटेशन का होना बहुत जरूरी है इसी के माध्यम से आप अपने सभी बीमारी एवं चिंताओं को खत्म कर सकते हैं या कहना है हरि ओम स्माइल्स के संस्थापक और जीवन कोच गुरु मां मोनिका सिंघल जी का। इन सब की जानकारी आमलोगों को देने के लिए वह इन दिनो सिलीगुड़ी आयी हुई है। सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओम स्माइल्स के संस्थापक और जीवन कोच गुरु मां मोनिका सिंघल जी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल हर लोगों को अपने जीवन में कुछ न कुछ परेशानी एवं विभिन्न तरह की बीमारी है, एवं वह उसे लड़ रहे हैं लेकिन अधिकतर देखा जा रहा है कि वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं या तो किसी परेशानी के कारण या पैसे के अभाव के कारण। उन्होंने कहा कि इन सब का इलाज संभव है जो आपके खुद अपने शरीर में ही है बस आपको उसको पहचाना है,वह है मेडिटेशन। उन्होंने कहा कि यही एक जरिया है जिसके कारण आप अपना इलाज खुद कर सकते हैं । बस आपको सही रास्ता दिखाने और इसकी जानकारी देने के लिए मैं सिलीगुड़ी में आया हूं । उन्होंने कहा कि इन्हीं सब को लेकर मैं सिलीगुड़ी में एक योग शिविर का आयोजन करने जा रहा हूं ,ताकि लोग अपना इलाज खुद करे।उनहोने कहा की 28 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे से हमारे संगठन ओम स्माइल्स सिलीगुड़ी द्वारा आयोजित रुबरू और कृत्रिम अंग शिविर के लिए पहली बार सिलीगुड़ी के उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट करने जा रही है। इस शिविर मे सिलीगुड़ी के अधिकांश लोग शामिल होकर इसका फायदा उठाये। उन्होंने बताया कि जिस तरह लोग भगवान को मंदिरों में खोजते हैं लेकिन असलियत में भगवान सबके मन के अंदर में होता है बस उसे पहचान की जरूरत है इसलिए शरीर के हर रोग एवं परेशानी का इलाज संभव है बस ध्यान लगाकर और अपने मन को शांत कर मेडिटेशन के द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सब परेशानियों को शांत करने और उन सब की जानकारी देने के लिए आगामी 28 तारीख गुरुवार को एक शिविर के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी इसलिए सिलीगुड़ी के हर लोगो से निवेदन है कि वह इस शिविर में आकर इसका फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि इस शिविर दौरान अपाहिज 100 लोगों को कृत्रिम अंग दिया जायेगा,और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का हौसला दिया जाएगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *