मेयर ने पांच वॉटर टैंकर का किया शुभारंभ,  कहा-अवैध रूप से जल निकालने वालों के विरुद्ध करेंगे कड़ी कार्रवाई 

सिलिगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की ओर से पांच और स्टेनलेस स्टील वाटर टैंकर शुरू किया गया है.  इन वॉटर टैंकर का आज मेयर गौतम देव ने शुभारंभ किया।  ट्रैक्टर से वॉटर टैंकर ले जाया जाएगा इसके माध्यम से शहर जल उपलब्ध कराया जाएगा। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने बताया कि हमारे पास पहले से टैंकर मौजूद है लेकिन वर्तमान में  सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पांच नए टैंकर 10 लाख 67 हज़ार 240 रूपये की लागत से खरीदा गया है।

मेयर ने बताया कि कुछ लोग अवैध रूप से टुल्लू पंप के माध्यम से जल निकासी कर रहे हैं उनके विरुद्ध नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। कुछ ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की भी गई है। अब  जिन लोगों को ऐसा करते हुए पकड़ा जाएगा उनके घर का जल कनेक्शन सील कर दिया जाएगा, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया एक और डीप ट्यूबवेल खोदने की अनुमति जल्दी हम लोग को मिलने वाली है।

दिसंबर तक बिग पोंड वेल तैयार कर लिया जाएगा। अगर एक वेल की रिपेयरिंग होती है दूसरे वेल से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिलीगुड़ी में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। टैंकर और पाउच के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। 2 दिन के बाद काम समाप्त होते ही फिर से सुचारु रूप से पेयजल प्रारंभ कर दिया जाएगा।

By Sonakshi Sarkar