डेंगू के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं मेयर, विपक्षी दल के नेता ने लगाया आरोप

सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव डेंगू को लेकर तरह-तरह की गलत जानकारियां जनता के सामने पेश कर रहे हैं. यह शिकायत नगर निगम के. नेता प्रतिपक्ष  अमित जैन ने बुधवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए की। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक, अक्टूबर और नवंबर डेंगू के दो महीने होते हैं।

इस समय हर साल डेंगू के मच्छर खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा, मेयर पहले ही बता चुके हैं कि वार्ड नंबर 27 स्थित गोदाम से डेंगू फैल रहा है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। अमित जैन ने मेयर के बयान का कड़ा विरोध किया और कहा कि गोदाम पूरी तरह से राज्य सरकार के अधीन है।

 साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधियों को डेंगू पर सही रिपोर्ट नहीं दी जा रही है, इस मामले को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से संपर्क किया और अगली बोर्ड बैठक में सारी जानकारी जनता के सामने रखी जायेगी।

By Sonakshi Sarkar