सिलीगुड़ी नगर निगम के नवनिर्मित भवन का  मेयर गौतम देब ने किया   उद्घाटन 

सिलीगुड़ी :  सिलीगुड़ी नगर निगम के नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का आधिकारिक तैर पर आज  उद्घाटन किया गया। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने बुधवार को नए भवन का आधिकारिक उद्घाटन किया।

आपको बता दे कि इस नई चार मंजिला इमारत को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। भूतल पर गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला, प्रथम तल पर जल विभाग, द्वितीय तल पर स्वास्थ्य विभाग, तृतीय तल पर आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष तथा चतुर्थ तल पर एस.डब्लू.एम. कर्मचारियों के लिए बैठक कक्ष है।

इसके अतिरिक्त, भवन के भीतर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बताया गया है कि इस भवन निर्माण पर अब तक कुल 1.16 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

By Sonakshi Sarkar