मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“Max Life / “Company”) ने अपनी विशेष ऑफरिंग – सिक्योर अर्निंग्स एंड वेलनेस एडवांटेज प्लान (UIN: 104N136V01) (“सेवा”) को लॉन्च किया है। यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है, जिसमें आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्थ, प्रोटेक्शन, सेविंग्स और वेलनेस से जुड़े फायदे एक साथ मिलते हैं। इसमें ऐसा प्लान मिलता है, जिसमें लाइफ कवर के साथ-साथ हॉस्पिटलाइजेशन, आईसीयू, सर्जरी, क्रिटिकल इलनेस और डिसएबिलिटी को भी कवर किया जाएगा। वित्तीय समावेशन की दिशा में महिलाओं और ट्रांसजेंडर के बीच इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने के लिए इसमें ऐसे ग्राहकों को पहले साल के प्रीमियम में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, इसमें ग्राहकों को मैक्स फिट वेलनेस डिजिटल एप का एक्सेस भी मिलेगा, जिसमें अतिरिक्त मैच्योरिटी बेनिफिट्स देते हुए लोगों को अनुशासित एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राहक एप पर रजिस्टर करके पहले साल के प्रीमियम में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। वे एप पर अपनी हेल्दी हैबिट्स को रिकार्ड कर सकते हैं और वेलनेस बूस्टर भी पा सकते हैं। मैच्योरिटी बेनिफिट्स के साथ वेलनेस बूस्टर्स का भी भुगतान किया जाएगा। रिटायरमेंट को लेकर मैक्स लाइफ के नवीनतम अध्ययन (इंडिया रिटायरमेंट इंडेक्स स्टडी) के अनुसार, 59 प्रतिशत भारतीय रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हुए स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हैं, जो संपूर्ण देखभाल को लेकर बढ़ती जागरूकता को दिखाता है।
उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए ‘सेवा’ का लक्ष्य वित्तीय सुरक्षा और हेल्थ बेनिफिट्स का अनूठा मेल उपलब्ध कराना है। मैक्स लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को व्यापक लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस प्रदान करने में विश्वास रखते हैं। जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं वित्तीय सुरक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए मैक्स लाइफ कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स की जरूरत को समझता है। ‘सेवा’ एक अनूठा प्रोडक्ट है जिसमें हेल्थ, सिक्योरिटी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के बेनिफिट्स एक साथ मिलते हैं। ग्राहकों को लेकर गहरी समझ के आधार पर विकसित ‘सेवा’ स्वस्थ एवं वित्तीय रूप से ज्यादा सुरक्षित भारत बनाने की मैक्स लाइफ की प्रतिबद्धता को दिखाता है।’