मारवाड़ी युवक मंच सिलीगुड़ी शाखा और सालासर सेवा आश्रम के सयुंक्त तत्वावधान में101 जोड़ों का सामूहिक विवाह 25 को

63

अब तक 390 जोड़ों का शादी सालासर सेवा आश्रम के द्वारा करवाया जा चुका है : कैलाश शर्मा

सिलीगुड़ी :-मारवाड़ी युवक मंच सिलीगुड़ी शाखा और सालासर सेवा आश्रम के सयुंक्त तत्वावधान में आगामी रविवार 25 फरवरी को 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रहा है। एक विवाह ऐसा भी 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन रंगापानी स्थिति सालासर सेवा आश्रम में होगा। उड जानकारी संघाददाता सम्मेलन में देते हुए मारवाड़ी सुखा मंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा कार्य में सदा अग्रणी भूमिका निभाती रही है और इस कड़ी में यह विशेष आयोजन समाज और दानदाताओं के सहयोग से सालासर सेवाश्रम के साथ कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए दोनों संस्थाओं के सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। सालासर सेवा आश्रम के कैलाश शर्मा ने चताया यह आयोजन अपने आप में बहुत बड़ा आयोजन है और सभी जोड़ों का विवाह पूर्ण रीति-रिकज और वैदिक मंत्रिचार के साथ होगा। और दोनों संस्थाओं का यह एक वृहद सामाजिक प्रकल्प है। कार्यक्रम संयोजक मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा से उमेश गर्ग सालासर सेवा आश्रम से रोहित तिवारी, सालासर सेवा आश्रम प्रवक्ता अनूप मंत्री, सह संयोजक प्रणय गोयल सहित सभी संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित रहे।