मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी की ओर से जनभोजन हेतु गाड़ी लोकार्पण के साथ सेवा को समर्पित

स्व. चुन्नीलाल गोयल और स्व. नानकी देवी गोयल की पुण्य स्मृति में दानदाता और मारवाड़ी सेवा परिवार के लोगो के द्वारा जनभोजन गाड़ी का उद्घाटन

सिलीगुड़ी : – मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी की ओर से एक समारोह के साथ जनभोजन हेतु गाड़ी लोकार्पण के साथ सेवा को समर्पित की गयी। रविवार को बर्दवान रोड स्थित शिल्पांचल भवन के सामने आयोजित समारोह में इस जनभोजन गाड़ी का उद्घाटन अन्नदान महादान के नारे के साथ समाज बंधुओं और मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। स्व. चुन्नीलाल गोयल और स्व. नानकी देवी गोयल की पुण्य स्मृति में दानदाता और मारवाड़ी सेवा परिवार के सम्मानीय सदस्य उनके पुत्र और पुत्रवधू सज्जन कुमार गोयल और सरला देवी गोयल ने परिवार सहित जनभोजन गाड़ी का उद्घाटन कर इसे समाज सेवा को समर्पित किया।इस मौके पर इस सेवा प्रकल्प के मुख्य प्रेरणा श्रोत समाजसेवी दीपक मानसिंहका मुख्य रूप से उपस्थित थे और उन्होंने मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के इस प्रकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्नदान की सेवा सर्वोत्तम सेवा है। उद्घाटन समारोह में सभी का स्वागत करते हुए मारवाड़ी सेवा परिवार के अध्यक्ष अशोक कुमार मरदा ने कहा कि मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इस नए नए सेवा प्रकल्प का शुभारंभ कर रहा है और आगामी दिनों में सेवा के कई और प्रकल्प लॉन्च करेंगे। इस प्रकल्प के संयोजक अरुण कंदोई ने बताया कि जन भोजन गाड़ी के लोकार्पण के साथ इसकी सेवा 1000 लोगों के भोजन के साथ प्रारंभ हो गयी। प्रत्येक अमावस्या पर संस्था की ओर से गाड़ी द्वारा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचाया जाएगा।इसके अलावा कोई भी गाड़ी को अपने जन्मदिवस, विवाह वार्षिकी सहित अन्य विशेष दिनों के लिए बुकिंग कर जन-जन तक भोजन की सेवा प्रदान कर सकता है। इस मौके पर संस्था के सचिव छगन लाल जैन, कोषाध्यक्ष प्रयागचंद अग्रवाल, कार्यक्रम सह-संयोजक विनोद कंसल सहित सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

By Editor