वॉलमार्ट और अमेज़न समेत कई अमेरिकी कंपनियों ने भारत से ऑर्डर टाले

भारत से होने वाले निर्यात को अमेरिका के नए टैरिफ नियमों का पहला बड़ा झटका लग चुका है। वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप जैसी दिग्गज अमेरिकी खुदरा कंपनियों ने भारत से आने वाले ऑर्डर्स तत्काल प्रभाव से होल्ड कर दिए हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा भारत पर 50% आयात शुल्क लगाए जाने के बाद उठाया गया है।
कंपनियों ने निर्यातकों से कहा: अभी शिपमेंट न भेजेंसूत्रों के मुताबिक, भारतीय निर्यातकों को अमेरिकी खरीदारों की ओर से ईमेल और पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि वे अगली सूचना तक माल की आपूर्ति रोक दें। अमेरिकी कंपनियों की मांग है कि टैरिफ के कारण बढ़ी लागत का बोझ भारतीय सप्लायर्स खुद उठाएं, जिससे भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले उत्पादों की कीमतें 30-35% तक बढ़ सकती हैं।
भारतीय निर्यातकों पर बढ़ा दबावभारत के कई बड़े निर्यातक जैसे वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट अमेरिकी बाजार पर काफी हद तक निर्भर हैं, जहां उनकी कुल बिक्री का 40 से 70% हिस्सा आता है। ऑर्डर स्थगित होने से इनके कारोबार पर गहरा असर पड़ सकता है और 40 से 50% तक गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
प्रतिस्पर्धा में पिछड़ सकता है भारतटैरिफ की नई दरों के चलते भारत को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भी नुकसान हो सकता है। जहां भारत पर 50% शुल्क लगाया गया है, वहीं बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों पर यह दर सिर्फ 20% है। ऐसे में अमेरिकी खुदरा कंपनियां इन विकल्पों की ओर तेजी से झुक सकती हैं।
भारत ने जताया विरोध, लेकिन ट्रंप अडिगभारत ने इस कदम को ‘अतार्किक’ बताते हुए विरोध दर्ज कराया है, मगर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। जब तक कोई ट्रेड समझौता नहीं होता, हालात में सुधार की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही।

By Arbind Manjhi