लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मेट्रो ने मानक चंद कुम्भट लायंस मेट्रो डायलिसिस सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन श्रीमती लीला कुम्भट द्वारा हुआ

169

एक भव्य कार्यक्रम में, लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मेट्रो द्वारा, ज्योतिनगर (उल्का क्लब मैदान के समीप) में स्थापित स्थाई प्रकल्प का उद्घाटन विधिवत कल हुआ. इस कार्यक्रम में स्व: मानक चंद कुम्भट की स्मृति में श्री सुभाष चंदा कुम्भट के सहयोग से निर्मित ‘मानक चंद कुम्भट लायंस मेट्रो डायलिसिस सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन श्रीमती लीला कुम्भट द्वारा हुआ. प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गीतेश टीबडेवाल ने जानकारी दी की इस डायलिसिस यूनिट में अभी, जर्मनी से आयातित, विश्व की सर्वोत्तम मशीनों में से एक, की छः मशीनें स्थापित है और निकट भविष्य में तीन और मशीनें सेवा के लिए उपलब्ध होगी. डायलिसिस सेवा कुछ दिनों पूर्व से मरीज की दी जा रही है. फ़िलहाल, तीन महीनों के लिए सब के लिए बिलकुल निशुल्क है, उसके पश्चात कम-से-कम शुल्क रखा जाएगा. हमारी कोशिश है की धन के अभाव में कोई भी मरीज़ चिकित्सा से वंचित न रहे. आपातकालीन उपयोग के लिए मरीजो के लिए एम्बुलेंस भी है।क्लब अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संक्षिप्त में क्लब गतिविधियों की जानकारी मेहमानों को दी।सेवा केंद्र का भूमि तल स्व: चन्द्र पति गर्ग एवं स्व: देबी दत्त गर्ग की पुन्य स्मृति में नालोइवाला परिवार के सहयोग से बनाया गया है. लिफ्ट चौधरी परिवार के सहयोग से स्व: बृजमोहन एवं स्व: शकुंतला देवी चौधरी की पुण्य स्मृति में स्थापित की गयी है।एम्बुलेंस सेवा स्व: पन्ना देवी- फूलचंद गर्ग एवं स्व: शंकर लाल गर्ग की स्मृति में गर्ग परिवार के सहयोग से चलाई जा रही है. डायलिसिस मशीने श्रीमती इन्द्रकला देवी – श्री केशरीचंद अगरवाल, श्री काजल सरकार के सहयोग से एवं स्व: इंद्र देव प्रसाद की पुण्य स्मृति में स्थापित की गयी है.
डायलिसिस ब्लाक में श्रीमती बिमला देबी – श्री कुन्दनमल एवं ‘सखा’ का सहयोग रहा है।कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओ से आये पदाधिकारियों की भारी-भरकम उपस्थिति रही एवं सभी ने इस नेक कार्य को सराहा. सभी का कहना था की लायंस मेट्रो द्वारा शुरू किये गये इस प्रकल्प से काफी जरुरतमंद लोगों की सेवा होगी।लायंस क्लब के पदाधिकारियों में पी.आई.डी जी.एस. होरा, लायन निर्मल गिदडा, एम.सी. सी शंकर दास,, डी.जी. हेमंत अगरवाल, डी.जी. एलेक्ट सुरेश सिंहल एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
विशिष्ठ अतिथियों में समाज सेवी श्री दशरथ गर्ग, श्री सरवन चौधरी, संदीप किल्ला, मनीष अग्रवाल (आर.डी), श्री सांवरमल आलमपुरिया, श्री सुशिल बरेलिया, डॉ रतन अगरवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।सचिव बिपुल शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया जिसमे उन्होंने आये हुए सभी मेहमान / दानदाताओ को धन्यवाद दिया. उल्का क्लब को भी उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक संदीप सराफ के अलावा मनोज अग्रवाल (अधिवक्ता), पवन अगरवाल, अशोक गुप्ता, संदीप मित्रुका, सुशिल भंसाली, कैलाश अगरवाल, सत्यप्रकाश गर्ग एवं सभी सदस्यों का योगदान रहा.