पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली के खंभों से करंट लगकर लगातार हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजीबोगरीब सफाई दी है। शुक्रवार को भवानीपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंची बनर्जी से जब मीडिया ने इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तब बिजली के खंभों पर हाथ देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल की आकृति नौका की तरह है और जब बारिश होती है तो इसमें पानी भर जाता है। इसलिए लोगों को भी सावधान रहना होगा।
दो दिनों की बारिश में कोलकाता में घुटनों से अधिक पानी लगने को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए ममता ने कहा कि पहले के मुकाबले अब कम पानी जम रहे हैं।
दरअसल बारिश का पानी जमने के बाद राज्य के कई इलाकों में कई लोगों की मौत बिजली के झटके लगने की वजह से हो गई है। विपक्ष ने इसे लेकर राज्य बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि सरकार की निष्क्रियता की वजह से लोगों की मौत हुई है।
इसे लेकर ममता ने कहा कि बंगाल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि आसपास के राज्यों में भी बारिश होती है तो पानी बंगाल में चला आता है। पहले बारिश होती थी तो एक सप्ताह से 10 दिनों तक पानी जमा रहता था लेकिन अब कई सारे पंपिंग स्टेशन बना दिया गए हैं। अधिक बारिश होती है तो लोग सतर्क रहें। बिजली के खंभों पर हाथ देने की जरूरत नहीं है।
