भवानीपुर में ममता बनर्जी रिकॉर्ड 58,832 मतों से जीतीं

182

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल की है। चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल सुप्रीमों को 58 हजार 832 मतों से जीतीं।  भवानीपुर में दूसरे नंबर पर भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल हैं। जबकि तीसरे नंबर पर सीपीएम के श्रीजीव विश्वास हैं। ममता आज सुबह शेखावत मेमोरियल स्कूल में पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही लगातार आगे चल रही थीं। उन्होंने कुल 21 राउंड की मतगणना के हर चरण में बढ़त बनाई थी।  क्षेत्र के आठ में से छह वार्डों में ममता जीती हैं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसलिए नियमानुसार शपथ के छह महीने के भीतर उन्हें किसी न किसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी थी। अगर वह जीत नहीं सकतीं तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ता। ममता बनर्जी के लिए उस समय भवानीपुर से जीत दर्ज करने वाले उन्हीं की पार्टी के पूर्व मंत्री सोभन देव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जहां से इस बार ममता ने चुनाव लड़ा है। अब जबकि वह जीत गई हैं तो मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहेंगी।