मालदा के डीएम , उनकी पत्नी एंव अतिरिक्त जिलाधिकारी कोरोना की चपेट में

109

मालदा के जिलाधिकारी एवं उनकी  पत्नी  कोरोना की चपेट में आ गए हैं  | इतना ही नहीं  अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य ) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से मालदा के जिलाधिकारी , उनकी पत्नी एंव अतिरिक्त  जिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर जारी होने के बाद  प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा है|  हालांकि जिले के ये दो उच्च अधिकारी सोमवार को कलक्ट्रेक्ट बिल्डिंग में नहीं दिखे|  मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन के दो अधिकारी इस समय होम आइसोलेशन में हैं।

जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पायी गयी है |  इसके अलावा अतिरिक्त जिलाधिकारी  वैभव चौधरी भी कोरोना की चपेट में हैं|  उन्हें तीन दिन से बुखार और शारीरिक बीमारी महसूस हो रही थी। मालदा जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिलाधिकारी समेत तीन लोगों की कोरोना  जांच की गयी|  जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  उनकी   रिपोर्ट  पॉजिटिव पायी गयी है। मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पुरंजय साहा ने बताया कि मालदा  के जिलाधिकारी ,उनकी पत्नी  और अतिरिक्त जिलाधिकारी कोरोना से प्रभावित हैं|  हालांकि, कोरोना को लेकर बेवजह चिंता करने की कोई बात नहीं है।

सरकारी निर्देशों का पालन करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस व प्रशासन सभी बार-बार लोगों को मास्क का प्रयोग करने एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने  की सलाह दे रहे हैं। कोरोना  से बचने के लिए लोगों को माइकिंग के जरिए जागरूक किया जा रहा है। मालदा मेडिकल कॉलेज के मुताबिक रविवार को कुल 230 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। सोमवार को 38 लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं । पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना के मामले 100 को पार हो गए हैं ।