सीएम की आईसी की तोंद को लेकर टिप्पणी के बाद मालदा पुलिस ने फीट रहने के लिए शुरू किया व्यायाम

188

मालदा में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मालदा थाना के आईसी हीरक विश्वास की तोंद पर नाराजगी और फीट रहने के लिए व्यायाम करने के निर्देश के बाद मालदा पुलिस ने व्यायाम वह योग  शुरू किया है।

गोजाल थाना के आईसी रणधीर बाग की पहल पर थाना के पुलिस कर्मियों और सिविक वालंटियर को लेकर एक व्यायाम और योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। प्रतिदिन सुबह यह शिविर बीएसएफ मैदान में चलता है। जिसका नेतृत्व करते हैं आईसी रणवीर बाग और आईसी विश्वजीत दास।
गौरतलब है कि गत आठ नवंबर को मालदा कालेज आडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक करने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आतीं थीं।

इसी दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग बातचीत भी की थी। इसी दौरान मालदा थाने के आईसी हीरक विश्वास के किसी प्रश्न का उत्तर देने के दौरान उनका शरीर देख कर वह चौंक गई थीं और सभी के सामने उन्हें योग व्यायाम करने की बात कह दी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्य शुरू किया गया। गोजाल थाना के आईसी रणवीर बाग ने बताया कि सोमवार सुबह से पुलिस कर्मियों और सिविक वालंटियर्स को योग और व्यायाम का प्रक्षिक्षण शुरू किया गया है।