मालदा : पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने तीन पंचायत सदस्यों को किया निलंबित

भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों  के आरोप में तीन पंचायत सदस्यों को निलंबित कर दिया। पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 10 नंबर जिला परिषद मंडल के अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया  पार्टी विरोधी गतिविधियों  के आरोप में  मालदा की कुशीदा ग्राम पंचायत के तीन पंचायत सदस्य तुली रॉय, रामेश्वर रॉय और मौसमी सिंह को निलंबित किया गया है।  तुली रॉय कुशीदा ग्राम पंचायत में नेता प्रतिपक्ष हैं।दूसरी ओर तुली राय के पति  व स्थानीय भाजपा नेता दिलीप राय ने आरोप लगाया ब्लॉक स्तर के नेता को कटमनी  नहीं देने को लेकर विवाद का सूत्रपात है।  उन्होंने इसके लिए पार्टी के एक अंतरकलह को जिम्मेदार ठहराया है। 

वहीँ जिला भाजपा नेतृत्व के अनुसार निलंबित किये गए तीन पंचायत सदस्य  विभिन्न पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इतना ही नहीं वे  पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेताओं के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी कर रहे थे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद किसी तरह का सुधार नहीं होने पर  उहे  निलंबित किया गया ।जिला भाजपा नेता किशन  केडिया  ने घटना में किसी भी तरह की कटमनी और पार्टी के आतंरिक कलह की  संलिप्तता से इनकार किया है। इधर  भाजपा की गुटबाजी के सामने आते ही जिला भाजपा नेतृत्व असहज दिख रहा  है। दूसरी ओर  भाजपा द्वारा इन तीनों पंचायत सदस्यों को निलंबित किए जाने के बाद सत्ताधारी तृणमूल की सक्रियता बढ़ गयी है। 

 वे तीन लोगों को टीम में लाने के लिए पहले ही मैदान में उतर चुके हैं। तृणमूल के जिला महासचिव जम्मू रहमान ने कहा कि उन्होंने उनमें से एक से फोन पर बात भी की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि तीन सदस्यों ने तृणमूल में  शामिल होने के लिए आवेदन किया तो इस बारे में जिला और राज्य नेतृत्व का निर्णय अंतिम होगा। गौरतलब है कुशीदा ग्राम पंचायत पर तृणमूल का कब्जा है। 19 सीटों में से 12 पर तृणमूल का कब्जा है, बाकी 6 पर बीजेपी का कब्जा है. अब देखना यह है कि निलंबन के बाद ये तीनों पंचायत सदस्य आगे  क्या करते हैं। हालांकि, भाजपा जिला नेतृत्व पहले ही एक अन्य पंचायत सदस्य को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला कर चुका है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *