मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स ने मुंबई में खोला इंडिया ऑपरेशन्स का सेंट्रलाइज़्ड बेस- मालाबार नेशनल हब (एम-एनएच)

दुनिया के छठे सबसे बड़े ज्वैलरी रीटेलर मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स जिसके 11 देशों में 330 से अधिक आउटलेट्स हैं ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में इंडिया ऑपरेशन्स के सेंट्रलाइज़्ड बेस- मालाबार नेशनल हब (एम-एनएच) का लॉन्च किया है। इस आधुनिक युनिट का उद्घाटन महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा किया गया गया। इस मौके पर श्री एम पी अहमद, चेयरमैन, मालाबार ग्रुप, श्री विजय दारदा, पूर्व संसद सदस्य एवं चेयरमैन, लोकमत मीडिया ग्रुप, श्री के पी अब्दुल सलाम, वाईस चेयरमैन, मालाबार ग्रुप, श्री अशेर ओ, एमडी- इंडिया ऑपरेशन्स, मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स, ग्रुप एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एके निशाद, के पी वीरंकुट्टी, मायिनकुट्टी, अब्दुल माजिद, एकके फैज़ल, अब्दुल्ला वेस्ट रीजनल हैड, फंज़ीम अहमद तथा अन्य आधिकारिक दिग्गज, मालाबार ग्रुप की मैनेजमेन्ट टीम के सदस्य और शुभचिंतक भी मौजूद थे।50,000 वर्गफीट में फैला एम-एनएच मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड के मल्टीपल ऑपरेशन्स जैसे रीटेल, प्रोक्योरमेन्ट, सप्लाई चेन, ई-कॉमर्स, डिजिटल गोल्ड, डिजिटल मार्केटिंग, सीआरएम, ओमनी चैनल ऑपरेशन्स, मर्चेन्डाइज़िंग एवं बुलियन, कॉर्पोरेट गिफ्टिंग और बी2बी डिविज़न, ह्युमन रिसोर्सेज़ एवं लीगल को एक छत के नीचे लेकर आएगा। एम-एनएच विकास के नए दौर की शुरूआत करेगा और ब्राण्ड को नई उंचाईयों तक ले जाकर मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स के कारोबार के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा। कंपनी ने एम-एनएच में सुगम संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 450 से अधिक कर्मचारी नियुक्त किए हैं।मुंबई भारत की फाइनैंशियल राजधानी है तथा ग्लोबल ज्वैलरी एवं डायमण्ड के कारोबार के लिए प्रमुख हब है। इसी के मद्देनज़र मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स ने शहर में अपने राष्ट्रीय संचालन का आधार बनाया है।

एम-एनएच के उद्घाटन पर बात करते हुए श्री एम.पी. अहमद, चेयरमैन, मालाबार ग्रुप ने कहा, ‘‘हम अपनी यात्रा के 30 भव्य वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मालाबार नेशनल हब की ओपनिंग हमारे लिए गर्व का अवसर और उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह हमारी विश्वस्तरीय विकास की महत्वाकांक्षाओं को गति प्रदान करेगा तथा विकास के अगले चरण के लिए ठोंस नींव बनाएगा। सभी प्रमुख ऑपरेशन्स को एक ही मंच पर लाने से मैनेजमेन्ट की दक्षता बढ़ेगी, क्योंकि हम देश भर में 190 से अधिक रीटेल शोरूमों के नेटवर्क के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं। इस अवसर पर मैं हमारे उपभोक्ताओं, हितधारकों, एसोसिएट्स एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा। हम महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने एम-एनएच को पूरा सहयोग प्रदान किया और आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसकी शोभा बढ़़ाई। हम महाराष्ट्र सरकार के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने एम-एनएच की स्थापना तथा महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने में हमें सहयोग दिया है।’

‘मुंबई में मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स के नेशनल ऑपरेशनल बेस की ओपनिंग निवेश के लिए राज्य के अनुकूल माहौल की पुष्टि करती है।’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा। ‘‘ब्राण्ड द्वारा आभूषणों के कारोबार के पारम्परिक तरीके को सकारात्मक रूप से बदले जाने की वजह से रोज़ागर के अवसर उत्पन्न हुए हैं, समाज कल्याण को बढ़ावा मिला है। मुझे विश्वास है कि मालाबार नेशनल हब राज्य के विकास तथा विश्वस्तरीय गोल्ड एवं डायमण्ड के कारोबार में हमारी धरोहार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ उन्होंने कहा।‘‘एम-एनएच स्वदेशी एवं विश्वस्तरीय बाज़ारों में हमारे देश की कारीगरी की लोकप्रियता बढ़ाने में कारगर होगा। भारत हमारे लिए सबसे बड़ा बाज़ार है, हमने मौजूदा क्षेत्रों में अपनी रीटेल मौजूदगी को सशक्त बनाने और नए क्षेत्रों जैसे राजस्थान, पुडुचैरी, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, गोवा, असम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में अपने विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। मुंबई भारत में हमारे विकास को गति प्रदान करने वाला मुख्य कारक है।’’ ओ अशेर, मैनेजिंग डायरेक्टर- इंडिया ऑपरेशन्स, मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स ने कहा।

‘‘देश की बेजोड़ कारीगारी को घरेलू बाज़ार और दुनिया भर में विस्तारित करने के हमारे प्रयास अच्छे परिणाम दे रहे हैं। हाल ही में हमने यूके, लंदन में अपने पहले शोरूम की स्थापना के साथ यूरोप में प्रवेश किया। साथ ही दुबई, यूएई में मालाबार इंटरनेशनल हब भी स्थापित किया है। ये ‘मेक इन इंडिया, मार्केट टू द वर्ल्ड’ के हमारे मिशन को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं। एम-एनएच इस मिशन तथा हमारे विश्वस्तरीय डिजिटल रूपान्तरण को गति प्रदान करने में महत्वपर्णू भूमिका निभाएगा, जिसमें ओमनीचैनल ऑपरेशन्स, डिजिटल गोल्ड एवं एंडलैस ऐस्ले कॉन्सेप्ट शामिल है। एम-एनएच विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’ श्री अब्दुल सलाम, के.पी. वाईस चेयरमैन, मालाबार ग्रुप ने कहा।ईएसजी (एनवायरमेन्टल, सोशल एण्ड गवर्नेन्स) निर्देशों का सख्ती से पालन करने की मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स की प्रतिबद्धता के तहत विभिन्न स्थायित्व पहलों की शुरूआत की गई है। यह युनिट एलईईडी गोल्ड सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की प्रक्रिया में है।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *