केरल के म्यूजिक बैंड ‘थैक्कुडम ब्रिज’ ने बीते महीने अक्टूबर में कांतारा के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘कांतारा’ के गाने ‘वराह रूपम’ को उनके गाने ‘नवरसम’ गाने से कॉपी किया गया है। म्यूजिक बैंड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया था और साथ ही कोर्ट में मामला दर्ज किया था। मातृभूमि मुद्रण और पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड ने होम्ब्ले फिल्म्स और मेकर्स पर गाने की चोरी का आरोप लगाया था।
हालांकि अब फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने अपने फैंस के साथ खुशी शेयर करते हुए बताया कि वह इस गाने के केस को जीत चुके हैं और उनका ‘वराह रूपम’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। शनिवार को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विटर पर अपनी ये खुशी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने भगवान के आशीर्वाद और लोगों के प्यार से वराह रूपम का केस जीत लिया है। हम लोगों की दरख्वास्त को सराखों पर रखते हुए जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गाना चेंज कर देंगे’।
आपको बता दें कि बीते महीने यानी कि 24 नवंबर को ही इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो गाने पर लगे चोरी के आरोप और कोर्ट केस की वजह से फिल्म में से ‘वराहरूपम’ गाने को हटा दिया गया। इस गाने को ओटीटी रिलीज में न डालने की वजह से मेकर्स को सोशल मीडिया पर फैंस की खासी नाराजगी झेलनी पड़ी थी।