‘सीधी बात’ में बोलीं महुआ मोइत्रा- बंगाल के बाद अगला लोकसभा चुनाव भी हारेगी BJP

270

‘सीधी बात’ कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला| प्रभु चावला के साथ बात करते हुए मोइत्रा ने दावा किया कि बंगाल चुनाव में हार मिलने के बाद बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में भी हार मिलेगी| उन्होंने कार्यक्रम में एनएचआरसी प्रमुख, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत कइयों को निशाने पर लिया. मोइत्रा ने कहा कि जब हम लोग बच्चे थे, तब कभी सोच नहीं सकते थे कि बंगाल से सीपीएम की सरकार कभी हटेगी, लेकिन ममता बनर्जी ने करके दिखा दिया| देश में कोई बदलाव लाना है तो फिर ममता के ही रास्ते पर चलना होगा| 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘खेला होबे’ नारे के बारे में कहा कि पार्टी से इस नारे को लेकर कोई गलती नहीं हुई है| बीजेपी बंगाल चुनाव में हर फेज के बाद कह रही थी कि हम 200 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं और सरकार बन रही है, लेकिन चुनाव के नतीजे अलग आए और टीएमसी की जीत हुई. ऐसे में खेला होबे के नारे के अनुसार ही हम मैदान में उतरे थे| बीजेपी को बंगाल से हटाने का खेल जीत चुके हैं, अब देश में यही करना चाहते हैं|  

तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए और फिर तृणमूल कांग्रेस पर कोई आरोप लगाना चाहिए. हमारा काम उन्हें जवाब देने का नहीं है. वे अभी हार कर बंगाल से आए हैं और फिर 2024 में हारने वाले हैं. बीजेपी को यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड देखना चाहिए|

बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा कि यदि किसी छोटे से गांव में भी हिंसा हो जाती है तो फिर उनकी तस्वीरें आतीं| आखिर क्यों बीजेपी के आईटी सेल के पास ही तस्वीरें क्यों आती हैं? एनएचआरसी के प्रमुख अरुण मिश्रा हैं, जोकि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं| उन्हें रिटायरमेंट के बाद तुरंत एनएचआरसी का चेयरमैन बना दिया गया. बीजेपी के लोग बंगाल के राज्यपाल के पास जा रहे हैं और वे रिपोर्ट एनएचआरसी को दे रहे हैं| देश की जनता को बीजेपी के सेटअप के बारे में पता चल गया है|