महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से सात दिनों तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल के अलावा PMPML बसों का संचालन भी बंद है. पुणे में करीब 1700 PMPML बसें हैं, इनके बंद होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां पहले एक घंटे का समय लगता था अब वहीं दो से तीन घंटे लग रहे हैं. ऑटो वाले भी ज्यादा रुपयों की मांग कर रहे हैं. वहीं डीपो व्यवस्थापक का कहना है कि सुबह से एक भी बस बाहर नहीं निकली है, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग लगातार फोन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग फोन करके बसों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन हम लोग कुछ नहीं भी कर सकते हैं. व्यवस्थापक के अनुसार इस बारे में अधिकारी ही फैसला लेंगे. उन्होंने बताया कि 7 दिनों का समय मिलने के वजह से बसों की मेंटेनेंस के काम को शुरू किया गया है. बताते चलें कि लगातार दो दिन में संक्रमण के आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने जिले में ये ‘‘सख्त पाबंदियां” लगाई हैं