सिलीगुड़ी मे खुला मैग्नस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और कार्डियक सेंटर

158

नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती और समाज सुधारक पद्मश्री करीमुल हक “एम्बुलेंस दादा” फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी बाईचंग भूटिया – के उपस्थित मे हुआ उद्घाटन

सिलीगुड़ी:- चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए सिलीगुड़ी में फिर एक बार मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन किया गया।सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 43 के अपर भानु नगर, निर्माण विद्या ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास मैग्नस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और कार्डियक सेंटर का उद्घाटन किया गया। मैग्नस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और कार्डियक सेंटर का उद्घाटन नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती और समाज सुधारक पद्मश्री करीमुल हक “एम्बुलेंस दादा”,श्रीमती प्रीतिकाना बिस्वास बोरो चेयरपर्सन और शहर के कई गणमान्य लोगो के उपस्थिती मे फीटा काटकर व दीया जलाकर इसका उद्घाटन किया गया।इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजेश प्रसाद साह एमएमआईसी, सिलीगुड़ी नगर निगम,डॉ.राधेश्याम महतो सचिव आईएमए फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी बाईचंग भूटिया आदि और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।मैग्नस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और कार्डिएक सेंटर का पहला चरण का 1-ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और फार्मेसी का उद्घाटन किया गया है।बताया गया है की बहुत जल्द ही दूसरे चरण का भी शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह का दौरान डॉक्टरों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉ देवज्योति सरकार (कार्डियोलॉजी) और डॉ दिवाकर बिस्ता (एमबीबीएस एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी)ने बताया गया है कि हॉस्पिटल में आने वाली मरीजो को सुपर-स्पेशलिटी सेवाएँ मिलेगी जैसे
कार्डियलजी,कोरोनरी एंजियोग्राफी,कोरोनरी एंजियोप्लास्टी,
प्राथमिक एंजियोप्लास्टी,सीआरटी इम्प्लांटेशन सहित हार्ट फेल्योर क्लिनिक,24X7 आपातकालीन सेवा,
पेसमेकर क्लिनिक,स्थायी पेसमेकर एआईसीडी प्रत्यारोपण संरचनात्मक हृदय रोग,सर्जरी एवं संबद्ध सर्जरी,सामान्य सर्जरी,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,हड्डी रोग एवं आघात देखभाल,प्लास्टिक सर्जरी,चिकित्सा एवं संबद्ध चिकित्सा
,आंतरिक चिकित्सा,आपातकालीन दवा,नेफ्रोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, बच्चों की दवा करने की विद्या,एनआईसीयू नवजात विज्ञान,न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी ,यूरोलॉजी,ऑन्कोलॉजी,गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी,प्रसूति एवं स्त्री रोग,दर्द रहित योनि प्रसव,सीजेरियन सेक्शन,लैप्रोस्कोपी और हिस्टेरेक्टॉमी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ईएनटी, सिर और गर्दन की सर्जरी,मिनिमली इनवेसिव, ईएनटी सर्जरी सिर और गर्दन के कैंसर की सर्जरी,माइक्रोलैरिंजियल सर्जरी, एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, इकाई,एचडीयू,एनेस्थीसिया एवं दर्द क्लिनिक हृदय देखभाल इकाई भौतिक चिकित्सा आदि सभी की सुविधाए प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पहले फेस में मरीजों को 49 बेड की सुविधाएं प्राप्त होगी। इस हॉस्पिटल में सर्जरी की व्यवस्था एवं लैब की सुविधाए रखी गई है। इस मल्टी हॉस्पिटल में मरीजो के लिए विशेष पैकेज की भी सुविधा रखी गई है।24 x 7 फार्मेसी, आईसीयू और सीसीयू,पैथोलॉजी होम कलेक्शन का भी सुविधाए दिया गया है। इस मल्टी हॉस्पिटल में हर बीमारी के इलाज के लिए सभी डॉक्टर की सुविधाए है। अगर सही बातों में कहा जाए तो एक ही छत के अंदर हर बीमारी के इलाज के लिए सभी सुविधाएं मैग्नस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और कार्डियक सेंटर मे है।