मैजेंटा मोबिलिटी ने टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया

82

इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोबिलटी सोल्यूशंस प्रोवाइडर, मैजेन्टा मोबिलिटी ने कॅमर्शियल वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। इस सहयोग के तहत मैजेन्टा टाटा ऐस ईवी की 100 से ज्यादा गाड़ियों को अपने इस्तेमाल में लाएगी। इसमें ऐस ईवी की 60 से अधिक और हाल ही में लॉन्च किए गए ऐस ईवी 1000 की 40 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं। दोनों संस्थाओं के बीच अक्टूबर 2023 में किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत इन गाडि़यों को मैजेन्टा के पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इस एमओयू के तहत क्रांतिकारी टाटा ऐस ईवी की 500 गाड़ियों को मैजेन्टा के पोर्टफोलियो में शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है।

मैजेन्टा मोबाइल के फाउंडर और सीईओ श्री मैक्ससन लुईस ने इस साझेदारी के बारे में अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, “हम टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर काफी उत्साहित हैं। इससे देश भर में मोबिलिटी के लिए सुरक्षित, स्मार्ट तथा स्थायी सोल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई है। 100 से अधिक टाटा ऐस ईवी को शामिल कर, हमने अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य “अब की बार दस हजार” कार्यक्रम को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य सितंबर 2025 तक 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाना है।

टाटा मोटर्स के चार पहिया छोटे कॅमर्शियल वाहन (एससीवी) की विशेषज्ञता से तालमेल रखते हुए माल को उसकी मंजिल तक पहुंचाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक की अपनी एकीकृत क्षमता के साथ यह साझेदारी इंडस्ट्री के मानकों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स में एससीवीपीयू के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड श्री विनय पाठक ने इस घोषणा के बारे में कहा, “मैजेन्टा मोबिलटी के साथ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के प्रतीक के रूप में, हमें अपनी गाडि़यों के पोर्टफोलियो में टाटा ऐस ईवी को शामिल करके काफी गर्व महसूस हो रहा है। यह एडवांस्ड, जीरो उत्सर्जन करने वाले मोबिलिटी समाधानों की मदद से शहर में सामानों के वितरण के क्षेत्र में क्रांति लाने के हमारे साझा विजन को और मजबूत करता है। ऐस ईवी का निर्माण दोनों कंपनियों के संयुक्त प्रयास से किया गया है। यह बेमिसाल परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता और परिचालन दक्षता प्रदान करते हैं। साथ ही भविष्य में भारत को हरा-भरा बनाने में भी योगदान करते हैं। टाटा ऐस ईवी को शामिल करना देश भर में स्थायी ई-कार्गो ट्रांसपोर्टेशन को सर्वसुलभ बनाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम एक साथ मिलकर भारत के लिए ज्यादा स्वच्छ, हरित और पर्यावरण के लिहाज से ज्यादा सजग भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।’’