मां भगवती जागरण समिति द्वारा 21वें विशाल भगवती जागरण का भव्य आयोजन सात अक्टुबर को

44
  • 21वाॅ विशाल भगवती जागरण का आयोजन 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड स्थित शिवम पैलेस में किया जाएगा
  • भगवती जागरण का मुख्य आकर्षण केंद्र अयोध्या के श्री राम लाल का मूर्ति दर्शन जिसे देखने के लिए भक्तों का तांता लगा होगा

उत्तर बंगाल की अग्रणी धार्मिक संस्था मां भगवती जागरण समिति के तत्वावधान मे स्थानीय शिवम पैलेस, बर्दवान रोड, सिलीगुड़ी मे आगामी 7 से 12 अक्टुबर तक 21वाॅ विशाल भगवती जागरण महोत्सव का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष मे आगामी 7 अक्टुबर वार सोमवार को उत्तर पूर्वी भारत के सबसे विशाल भगवती जागरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू होगा। सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड स्थित शिवम पैलेस में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मां भगवती जागरण समिति के द्वारा इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत के विख्यात भजन गायकों की टीम माता रानी को रिझाने आ रही है। जिसमें बीकानेर से प्रवेश शर्मा, अहमदाबाद से नेतल शर्मा, कोलकाता से नवीन जोशी एवं साहिल शर्मा, के साथ-साथ नयनाभिराम झांकीयां, नृत्य – नाटिका प्रस्तुत करने के लिये कोलकाता से कलाकारों की एक विशेष टीम आ रहे है। उन्होंने कहा कि जागरण की रात
7 अक्टूबर, सायं 7.30 बजे से माता तारा राणी की कथा भण्डारा, छप्पन भोग एवं अखण्ड ज्योत साहिल शर्मा (कोलकता) द्वारा झाँकीया दिखाया जाएगा। इसके अलावा 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 8.00 बजे से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा और 12 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से विसर्जन भव्य शोभा यात्रा के साथ माता रानी का विसर्जन किया जाएगा।आयोजकों की ओर से निगम पार्षद संजय शर्मा ने बताया की इस वर्ष बंगाल एवं उड़ीसा के दक्ष कलाकार विभिन्न प्रकार के बांस की कलाकृतियों, अनेक तरह के फूल व फूल के बीजों द्वारा आलौकिक मण्डप सज्जा को सजा कर एक आकर्षक रूप दिया है।उत्तर बंगाल के सुविख्यात शिल्पकारों द्वारा मां पराम्बा भगवती दूर्गा की अठारह भुजा की प्रतिमा के साथ-साथ भगवान श्री गणेश, माता महालक्ष्मी महारानी, भगवान श्री कार्तिकेय जी, मां सरस्वती तथा श्री तिरुपति बालाजी की प्रतिमाएं बनाई गयी है। विशेष आकर्षण के रुप मे इस वर्ष श्री अयोध्या मे विराजमान अखण्ड ब्रह्मांड नायक भगवान श्री राम लला की प्रतिमा बनवाई गयी है जिसे देखने के लिए इस भगवती जागरण में भक्तों का तांता लगा रहेगा।जागरण के दिन भक्तों को अखण्ड ज्योत के दर्शन होंगे, छप्पन भोग एवं चना, पुड़ी, हलवा का प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं सप्तमी से नवमी तक खिचड़ी के महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।उल्लेखनीय है की मां भगवती जागरण समिति द्वारा उत्तर पूर्वी भारत के सबसे विशाल जागरण महोत्सव के भव्य व दिव्य आयोजन का यह इक्कीस वां वर्ष है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सर्वांगीण करने हेतु विष्णु केड़िया, शंकर गोयल के नेतृत्व में मनोज मित्तल, नटवर नकीपुरीया, अरिहन्त पारख, दिलीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, चन्द्रकान्त मोहता, अरुण गोयल, सजन अग्रवाल, रामजीवन अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल(नन्दु), पी के अग्रवाल, बृजकिशोर प्रसाद सहित सभी एक सौ आठ सदस्य परिवार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।