मालदा में पिस्तौल दिखाकर एक बार में घुसकर लूटपाट की घटना सामने आई है। बार काउंटर से करीब चार लाख रुपए की लूट की गई है। काफी संख्या में शराब की भी लूट हुई है। इस दौरान बदमाशों ने शराब भी पी। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उसमें स्पष्ट देखा जारहा है कि वे बार कर्मियों को धमकी दे रहे हैं। बार के मालिक राहुल प्रमाणिक का आरोप है कि काफी देर तक बदमाशों ने लूटपाट की और शराब भी पी। साथ ही बाहर निकल कर तीन राउंड फायरिंग भी की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे विभिन्न राज्यों के बदमाशों का हाथ बताया गया है। पास में ही बिहार का बॉर्डर है। आशंका जताती गई है कि वहीं से बदमाश आते और बार में लूटपाट कर फिर बिहार में लौट गये। थाना से मात्र कुछ ही मीटर दूरी पर हुई इस घटना से व्यवसायियों में भारी गुस्सा है। हरिश्चंद्र पुर मर्चेंट एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से जल्द मामले का निपटारा करने की मांग की है। व्यवसाई समिति ने जल्द मामले का निपटारा नहीं करने पर आन्दोलन करने की धमकी दी है।