फाइनेंसकर्मी से 2.50 लाख लूटे थे, पैसों से सिलीगुड़ी घूमने का था प्लान

72

अपराधियों द्वारा केनगर के आदमपुर मातास्थान कटहलबाड़ी के समीप भारत फाइनेंस कर्मी मिथुन कुमार से 2 लाख • 50 हजार रुपए लूटने के बाद सभी अपराधी मौजमस्ती के लिए सिलीगुड़ी घुमने की तैयारी में थे। लूटकांड में शामिल छह अपराधियों में से केनगर पुलिस ने 5 अपराधियों को लूटी गई 1 लाख 89 हजार रुपए और टैब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में केनगर थानाक्षेत्र के अमरपुर माता स्थान वार्ड-7 निवासी शेख जब्बार का बेटा मो। हमसार, मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी मो।

मुन्ना का बेटा मो राजू, सदर थानाक्षेत्र के रामबाग निवासी पंकज कुमार का बेटा रौशन कुमार, मरंगा थानाक्षेत्र के मिल्की लालगंज वार्ड-10 निवासी अब्दुल रहमान का बेटा मो। इनायत उर्फ सोहेल एवं केनगर मुगलटोली निवासी मिर्जा अंसार का बेटा मिर्जा ताजिम बेग शामिल है। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत फाइनेंस कर्मी मिथुन कुमार जब आदमपुर में ग्रुप कलेक्शन करके पूर्णिया मेन ब्रांच जा रहे थे, तभी आदमपुर माता स्थान के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा उससे रुपए से भरा बैग लूट लिया गया था।

बैग में कलेक्शन का 2,50,981 रुपए एवं टैब था। लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम को 3 जून को गुप्त सूचना मिली की लूटकांड का एक आरोपी मरंगा मिल्की का और दूसरा आरोपी बनभाग चुनापुर पंचायत के जनप्रतिनिधि का भतीजा है। सूचना पर जब मो। इनायत उर्फ सोहेल को मिल्की लालगंज वार्ड-10 से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना से संबंधित सारी जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि लूट की घटना में मो. इनायत उर्फ सोहेल ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। उसने ही फोन कर आमद‌पुर के मो। हमसार सहित अन्य अपराधियों को फाइनेंस कर्मी के पास रुपए होने की सूचना दी थी।