बिहार के गया जिले में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत

गया-कोडरमा घाटी रेलखंड के गझंडी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोको पायलट पंकज कुमार सिंह, उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामपुर थाना के जानकीनगर गांव के निवासी के रूप में हुई है। लोको पायलट गोमो रेलवे मुख्यालय में कार्यरत था।

यह हादसा शनिवार(4, मई) की सुबह 4.30 बजे हुआ। हादसे की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर कोडरमा जवाहर लाल ने बताया कि सुबह गझंडी स्टेशन सीमा बिंदु संख्या पी 72बी, किलोमीटर 403/28(02)-403/28(01) के बीच से लोको पायलट पंकज कुमार सिंह ने गझंडी में गोमो से लाइट इंजन लाकर लोको वेफर में लगा दिया। ऐसा करने के बाद वह अपने सहायक लोको पायलट गोपाल कुमार के साथ रेलवे ट्रैक से गुजरा और कार्यालय की ओर बढ़ रहा था।

जागरण डॉट कॉम के अनुसार, ऑफिस जाते समय वे डाउन लाइन पर तेज रफ्तार से आ रही 120840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस के इंजन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस घटना से रेल सेवा में कोई व्यवधान नहीं आया।

By Business Correspondent