लॉक डाउन – 02 : चौथे दिन भी सक्रिय दिखी पुलिस , सड़क पर वाहनों की कड़ी जाँच , मछली बाजार में नहीं दिख रही रौनक

लॉक डाउन के दूसरे चरण के चौथे दिन सिलीगुड़ी में पुलिस की काफी सक्रियता देखी गयी . शहरवासी कोरोना नियमों का ठीक से पालन कर रहे हैं या नहीं, इस पर पुलिस कड़ी नजर बनाये हुए है। स्वास्थ्य नियमों के साथ ही लोग  ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं  पुलिस  इसकी भी सख्त जांच कर रही है। शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थानों में ट्रैफिक पुलिस ने  बाइक चालकों द्वारा हेलमेट पहनने व  आवश्यक सभी  दस्तावेज की जाँच की।  इतना ही नहीं  पुलिस सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर दुकानें खोली और बंद की जा रही हैं इस पर भी नजर बनायी हुई है। साथ ही व्यापारियों व आम लोगों द्वारा मास्क का सही ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है कि नहीं  इस पर भी पुलिस नजर बनायी हुई है।  दूसरी ओर आज  मछली बाजारों में देखा गया  मछली विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा रही है पर खरीदारों का टोटा है. जिससे  मछली विक्रेता चिंतित हैं । सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *