शहर से सटे डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के आशिघर मोड़ में मंगलवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल देखा गया। आशिघर मोड़ से नरेश मोड़ होते हुए नेपाली बस्ती तक जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लंबे समय से सड़क मरम्मत नहीं होने से नाराज़गी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सड़क रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। लेकिन गड्ढों से भरी और जर्जर स्थिति के कारण आम लोग, स्कूली छात्र और बीमार मरीजों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। पुलिस की मध्यस्थता के बाद सड़क से हटे प्रदर्शनकारी, विरोध के चलते करीब एक घंटे तक आशिघर मोड़ पर यातायात ठप रहा। शिलिगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों से बातचीत करती है और समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया।
प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो वे और व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं। स्थानीय लोगों की यह मांग है कि सरकार और प्रशासन बुनियादी ढांचे पर ध्यान दें, ताकि आम जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
