मायनगुड़ी यात्री प्रतीक्षालय के पास स्थित रेस्टोरेंट और बार को स्थानीय लोगों ने की बंद करने की मांग, कहा बर्बाद हो रहा है युवाओं का भविष्य 

55

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले की मायनगुड़ी   चुराभंडार इलाके में यात्री प्रतीक्षालय के पास ही एक रेस्टोरेंट है, जहां पर शराब की भी बिक्री होती है. हालांकि यह एक लाइसेंसी रेस्टोरेंट है. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। इससे काफी संख्या में युवा और यहां तक की टीन ऐज बच्ची भी जाकर शराब पी रहे हैं. उनका भविष्य चौपट हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में मजदूर लोग काम करते हैं।दिन में मजदूरी करने के बाद उनका परिवार चलता है, लेकिन देखा जाता है कि कुछ मजदूर यहां आकर शराब में अपने पैसे खर्च कर देते हैं।

उनका परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। इससे बड़ी चिंता की बात की युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है। यहां पर प्रतिदिन युवाओं का अड्डा जम रहा है, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध जताया और साथ ही जलपाईगुड़ी के जिलाशासक मायनगुड़ी  ब्लाक प्रशासन, पंचायत समिति सहित चुराभंडार ग्राम पंचायत प्रधान को विज्ञापन दिया है और शराब बिक्री को बंद करने की मांग की है।

उनका का कहना है कि इसी रेस्टोरेंट के मालिक ने रेस्टोरेंट बड़ा करने का नाम पर उनसे हस्ताक्षर करवाया था. लेकिन अब यहां पर शराब की बिक्री हो रही है, जिससे पूरा परिवेश ही नष्ट हो रहा है. युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. उनको रोकने के लिए इस रेस्टोरेंट को हटाना ही होगा अथवा शराब की बिक्री बंद करनी होगी। अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे।