लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी मेट्रो की ओर से मानक चंद कुम्भट लायंस मेट्रो डायलिसिस सेन्टर की शुरूआत वार्ड नंबर 41 के मेट्रो सेवा ट्रस्ट, ज्योतिनगर में की गई है। इस सेंटर का विधिवत उद्घाटन 16 जून को किया जाएगा। इस सेंटर में जर्मनी से छह अत्याधुनिक मशीनें लाई गई हैं। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन के जरिए दी गई है। इस मौके पर अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सचिव विपुल शर्मा पीआरओ पवन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप सराफ, डायललिसि कार्यक्रम संयोजक गीतेश टिबड़ेवाल, नवीन डालमिया, सुशील भंसाली, मनोज अग्रवाल, संजय सिंघानिया मुख्य रूप से मौजूद थे। पदाधिकारियों ने बताया कि एक दिन में यहां 18 रोगियों की डायलिसिस की जा सकती है। जरूरतमंदों के लिए यह व्यवस्था निःशुल्क होगी । इसको बनाने में समाजसेवी सुभाष कुम्भट का अहम योगदान रहा है।