लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स के द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल मे कई परियोजनाओं कार्यक्रम का आयोजन

सिलीगुड़ी :- डिस्ट्रिक्ट 322 एफ के तत्वाधान में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स के द्वारा वित्त वर्ष के पहले दिन कई परियोजनाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स हमेशा आगे रहती है। इसी कार्य के तहत क्लब ने सिलीगुड़ी के डांगीपारा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल मे चार कार्यों का शुभारंभ किया, जिसमे पेयजल कूलर मशीन की स्थापना,वन महोत्सव मनाना,सीए व डॉक्टर दिवस मनाना और इसके साथ ही धन जुटाने के कार्यक्रम के तहत लॉटरी के टिकट को लॉन्च किया गया।डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल मे पीने की पानी का समस्या बहुत दिनों से बना हुया था। जानकारी मिलने के बाद लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स के द्वारा उनकी समस्या को समझते हुए स्कूल के प्रांगण में वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि गण पीडीजी डॉ. आर.के. अग्रवाल, सुरेश सिंहल डीजी,प्रथम वीडीजी दीपक अग्रवाल,द्वितीय वीडीजी सुरेश अग्रवाल, सीए एन जीएसटी समन्वयक लायन विशाल जैन,डीसी लायन प्रवीण झावर के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया एवं क्लब के द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया।वही दूसरी तरफ क्लब की तरफ से डॉक्टर एवं सीए डे का पालन किया गया इस कार्यक्रम के तहत संस्था के द्वारा सीए एन जीएसटी समन्वयक लायन विशाल जैन को सम्मानित किया गया।
वहीं तीसरे कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक्ट 322 एफ के तत्वाधान में क्लब की तरफ से 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इसी कार्य के तहत पहले दिन वन महोत्सव के तहत डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल मे 101 तुलसी के पौधों का वितरण किये गये। वही अपने चौथे कार्यक्रम के तहत क्लब के द्वारा धन जुटाने के कार्यक्रम के तहत लॉटरी टिकट को लॉन्च किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स की अध्यक्ष लायन पूजा मित्तल ,सचिव लायन मधु सिंहल,कोषाध्यक्ष लायन लकी गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन जया पेरीवाल के अलावा क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थी।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *