लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो ने धूम धाम से बनाया दीपोंउत्सव

सिलीगुड़ी, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम ” दिपोउत्सव – स्नेह मिलन कार्यक्रम” का आयोजन स्थानीय होटल हाई-लैंड में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ 2nd VDG श्री सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष नवीन डालमिया,सचिव मंनोज अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक विपुल शर्मा एवं समस्त पूर्व अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम सहसंयोजीका लायन शीतल केजरीवाल ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान की थीम के पर हमने कार्यक्रम को सजाया है जिसके अंतर्गत लायन अलका डालमिया, लायन सुमन अग्रवाल, लायन योगिता शर्मा ने बहुत से कार्यक्रम को सजाया। कार्यक्रम संयोजक विपुल शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष दीपावली पर मेट्रो परिवार के उन सदस्यों को जिन्होंने, दीपावली पर अपना घर, प्रतिष्ठान सजाया एवं सेल्फी में सर्वोत्तम रहे, उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सचिव मंनोज अग्रवाल ने लायन संगीता संघई, लायन डिंपल अग्रवाल,लायन संजय केजरीवाल , लायन पवन अग्रवाल, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन कैलाश अग्रवाल, समेत समस्त सदस्यों को धन्यवाद दिया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *