सिलीगुड़ी:- जिला 322एफ के संदर्भ मे लायंस क्लब ऑफ प्रोफेशनल्स गुरुकुल प्राइमर लीक (जूनियर्स और सीनियर्स) दो दिवसीय जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 19 और 20 अगस्त 2023 को बाउंस में खेला जाएगा।कक्षा 5 से आगे के 14 टीमें@154 प्रतिभागी आगामी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष लायन हरेन्द्र लोहिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी ।उन्होने बताया की टूर्नामेंट के दौरान प्रायोजक के रूप मे हैं गुरुकुल (टाइटल प्रायोजक), एसबीएम गोल्ड (जर्सी प्रायोजक), एसडी इंफ्रा (टीम प्रायोजक), आई फॉन्ट्स (ट्रॉफी प्रायोजक), सुबीर कराटे अकादमी (टीम प्रायोजक), डिवाइन लाइफ योगा सेंटर (टीम प्रायोजक), धनजौली टी (टीम प्रायोजक), इनोवेशन (टीम प्रायोजक), बेकर्स विलेज (टीम प्रायोजक)।इस टूर्नामेंट के दौरान दो दिवसीय जीपीएल क्रिकेट टीमें हैं हसलर्स, राइजिंग स्टार्स, सैवेज लायंस, डेयर डेविल्स, अंडरडॉग्स, राइजिंग लीजेंड, ब्लैक माम्बा, हीरो, एमसीए जूनियर्स, एमसीए सीनियर्स, राइजिंग लायंस, रॉयल किंग्स, एलीट इलेवन और साइलेंट किलर आदि है।
लायन हरेन्द्र लोहिया ने बताया कि विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार रु. 11,000 प्रत्येक जूनियर और सीनियर प्रत्येक प्रतिभागी को ट्रॉफी और स्वर्ण पदक के साथ उपविजेताओं को जूनियर और सीनियर दोनों प्रतिभागियों को रजत पदक के साथ ट्रॉफी मिलेगी।प्रत्येक मैच का मैन ऑफ मैच, मैन ऑफ सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आदि दोनों श्रेणियों यानी जूनियर और सीनियर के लिए है।उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे लायंस इंटरनेशनल के पीआईडी लायन सीए जी.एस.होरा, लायंस 322एफ के आरजी पुष्पा सिंह,लायंस 322एफ के जे सी लायन अंकुर जाजोदिया,बेकर्स गांव के एमडी शिखर अग्रवाल,एसडी इन्फ्रा/लायन जन कल्याण के एमडी ललन महतो,एसबीएम गोल्ड के एमडी केशव अग्रवाल, द्वारिका ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी दीपक रसराज, लायंस मेट्रो के पीपी लायन राजेन्द्र गर्ग, लायंस 322एफ के डीसी स्पोर्ट्स के लायन मनीष अग्रवाल, लायंस 322एफ के डीसी स्पोर्ट्स के लायन जीतु अग्रवाल विशेष अतिथी के रूप मे किया गया।इस कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रोफेशनल्स के संजय मिश्रा, सुबीर सरकार,सबिता लोहिया आदि अन्य उपस्थित थे।