पूर्णिया. 26 जुलाई को तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के आभूषण लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस व एसटीएफ को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का दावा है कि इस लूटकांड के लाइनर की पहचान हो चुकी है. इसको लेकर पुलिस ने सोमवार की देर रात पूर्णिया और अररिया में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर
सीसीटीवी में कैद लाइनर की तस्वीर।
छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने लाइनर चुनमुन झा की तलाश में मंगलवार की
देर रात शहर की हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां चुनमुन झा के दादा सपरिवार रहते हैं. पुलिस ने चुनमुन झा के दादा को एक तस्वीर भी दिखायी, जो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से निकाली गयी थी. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने जिस युवक की तस्वीर सामने आयी है, वह चुनमुन झा के चेहरे से मिलती-जुलती है. चुनमुन झा तीन साल पूर्व शहर के चर्चित लोजपा नेता अनिल उरांव हत्याकांड में पहली बार चर्चा में आया था. वह इस मामले में जेल भी जा चुका है.