बामन डांगा चाय बागान में फंसा तेंदुआ, लोगों को आतंक से मिली मुक्ति

52

जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया)|  जलपाईगुड़ी जिले के बामन डांगा चाय बागान सहित संलग्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए की मौजूदगी के कारण लोग आतंकी थे.  यह तेंदुआ गांवों में घुसकर पालतू पशुओं को उठा ले जाता था. लोगों को डर सता रहा था कि बच्चों पर भी हमला नहीं कर दे, वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी।

वन विभाग ने इस इलाके में एक पिंजरा लगाया था. आखिरकार इस पिंजरे में तेंदुआ फंस गया। शुक्रवार सुबह लोगों ने तेंदुए की दहाड़ सुनी और पास आकर देखा कि तेंदुआ पिंजरे में फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को अपने साथ ले गए।

उन्होंने बताया कि शारीरिक जांच के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। दूसरी तरफ तेंदुए के पकड़े जाने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि उनको तेंदुए के आतंक से  मुक्ति मिल गई है।