ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती पर  सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजली

सिलीगुड़ी : ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह से ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्षी दलों तक के सभी नेता उनके चित्र और प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नजर आए। एक ओर सिलीगुड़ी निगम की ओर से मेयर गौतम देव, उप मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन पुतुल चक्रवर्ती और सिलीगुड़ी में सत्तारूढ़ दल के नेता आज सुबह पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते देखे गए।

वहीं दूसरी तरफ , राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा के सांसद और विधायक ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते देखे गए।भाजपा की ओर से सांसद दुर्गा मुर्मू , विधायक शंकर घोष , शिखा चटर्जी सहित अन्य ने ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शुक्रवार को ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती के अवसर पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी सिलीगुड़ी के नौकाघाट  मोड़ पर ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नजर आए।

By Sonakshi Sarkar