जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा 2025 के लिए गाइड मैप का शुभारंभ, जिला पुलिस की पहल

दुर्गा पूजा 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस द्वारा एक विशेष गाइड मैप का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस गाइड मैप की मदद से आम जनता को यह जानकारी मिल सकेगी कि किस मार्ग से यातायात सुचारु रहेगा, और किस दिशा से पूजा मंडपों तक पहुँचना सबसे सुविधाजनক होगा।

गाइड मैप में शामिल हैं:

सभी प्रमुख पूजा पंडालों का लोकेशन,ट्रैफिक डायवर्शन की जानकारी,जिला पुलिस का हेल्पलाइन नंबर,स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी हेल्पलाइन, जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे पूजा अवधि के दौरान पुलिस हर तरह की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

इस शुभारंभ समारोह में जिला परिषद के सभाधिपति, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस के डीआईजी, नगरपालिका के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस और प्रशासन की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है, और आशा जताई है कि इस बार की पूजा न केवल भव्य होगी, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण भी।

By Sonakshi Sarkar