बाराहनगर में देर रात पुराना मकान ढहा, मलवे में दबी मकान मालकिन

81

बाराहनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 की टीएन चटर्जी गली मंगलवार की रात अचानक तेज आवाज से दहल उठी। अचानक हुए धमाके की आवाज से पूरा इलाका कांप उठा। स्थानीय लोग तुरंत सड़कों पर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वे बाहर आए और देखा कि 34 टीएन चटर्जी स्ट्रीट स्थित घर का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह चुका है। उस वक्त घर में सुमित्रा माइती नाम की 55 वर्षीय महिला थी।
सूचना मिलने पर बराहनगर पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मकान काफी पुराना था वह ढह गया जिससे तेज आवाज हुई। जिससे स्थानीय लोगों को लगा कि कोई धमाका हुआ है। मकान के टूटे हिस्से से मकान मालकिन सुमित्रा माइती (55) का शव बरामद किया गया। वह उस हिस्से में अकेली रहती थी। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है।

आपदा प्रबंधन, पुलिस और दमकलकर्मियों ने मलबे से महिला का शव बरामद किया। बाराहनगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अचानक घर का वह हिस्सा क्यों पूरी तरह से ढह गया। सुमित्रा देवी का शव बरामद होने के बाद इलाके में शोक का माहौल बन गया।