बीरभूम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, रामपुरहाट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीरभूम जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। रामपुरहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जामकंदर रायपाड़ा इलाके में एक परित्यक्त मकान पर छापेमारी कर यह विस्फोटक जब्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद किए गए सामानों में शामिल है —

54 बोरी अमोनियम नाइट्रेट,

3 बोरी में भरे 790 जिलेटिन स्टिक,

एक बैग में रखे 1,700 डेटोनेटर,

और 4 प्लास्टिक की बोरियों में करीब 300 मीटर लंबे लाल रंग के इंसुलेटेड तारों के 16 रोल। पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी मंगलवार देर रात की गई थी। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से रखी गई थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

रामपुरहाट थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सूत्रों के अनुसार, इस बरामदगी के पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

By Sonakshi Sarkar