सिक्किम ज्वाइंट एक्शन काउंसिल के हड़ताल से भारी संख्या में पर्यटक सिलीगुड़ी में फंसे

सिक्किम ज्वाइंट एक्शन काउंसिल ने सिक्किम में रह रहे नेपालियों को टैक्स से जुड़े एक मामले में आप्रवासियों के रूप में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। उत्तर बंगाल के पर्यटन उद्योग पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है। सिलीगुड़ी के एसएनटी बस टर्मिनस में भारी संख्या में पर्यटक फंसे नजर आये। पता चला है कि बंद के समर्थकों ने अनुरोध किया है कि पर्यटक शाम 6 बजे तक सिक्किम में प्रवेश न करें। जिसके कारण दूर दराज से सिक्किम घूमने आये पर्यटकों को समय और पैसे का भारी नुकसान हुआ है। पर्यटकों ने कहा कि उन्हें इस हड़ताल के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी, जिसके चलते वे सिलीगुड़ी में फंस गए। इसलिए उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनलोगों का मानना है कि ऐसे पर्यटन स्थलों पर हड़ताल करने से पहले घोषणा करनी चाहिए ताकि पर्यटकों को परेशानी ना हो।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *