भारत में आइसक्रीम कैटेगरी तेजी से बढ़ रही है और अभी इसमें विस्तार की बहुत गुंजाइश बाकी है। इस कैटेगरी को सभी के लिए और भी सुगम व आनंददायक बनाने के लक्ष्य के साथ क्वालिटी वॉल्स ने अपना नया ब्रांड गोल्डन स्पून लॉन्च किया है। यह अपनों के साथ बिताए पलों में मिठास घोलने वाली नई रेंज है। खुशियां परोसने की ब्रांड की फिलॉसफी पर कायम रहते हुए इस नई रेंज का उद्देश्य परिवार को साथ लाना और हर स्कूप के साथ उन पलों को यादगार बनाना है। डेजर्ट्स के मामले में भारत एक बड़ा बाजार है और आइसक्रीम एवं फ्रोजन डेजर्ट्स की कैटेगरी में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। बढ़ते कोल्ड चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर और घरों में रेफ्रिजरेटर की बढ़ती पहुंच के साथ इस कैटेगरी में विकास की बहुत संभावना है। गोल्डन स्पून के माध्यम से क्वालिटी वॉल्स का उद्देश्य संभवनाओं से भरी इस कैटैगरी में विस्तार करना और इन गर्मियों के लिए कुछ अलग पेशकश के साथ ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं से जुड़ना है।
ऑल-टाइम क्लासिक्स से लेकर बोल्ड इनोवेशन तक, गोल्डन स्पून ने चार बेहतरीन विकल्प की पेशकश की है। इसमें टाइमलेस वनीला, अपनी तरह का पहला मिठाई मैजिक, जिसमें बूंदी के साथ भारत की पारंपरिक मिठाइयों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है, 2-इन-1 चॉकलेट वनीला और 2-इन-1 मैंगो वनीला शामिल हैं। इनसे ग्राहकों को अपने घर में बैठे-बैठे ही हर स्कूप में दो फ्लेवर्स वाला पार्लर जैसा अनुभव मिल सकेगा। खुशी और साथ के पलों का जश्न मनाते हुए क्वालिटी वॉल्स ने एक टेलीविजन कैंपेन (टीवीसी) भी लॉन्च किया है, जिसमें अपनी स्टाइल एवं करिश्माई व्यक्तित्व से सभी को लुभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री एवं ब्रांड एंबेसडर काजोल नजर आएंगी। इस विज्ञापन में काजोल अपने परिवार के साथ लगातार बात करती नजर आती हैं, जब तक कि उनके सामने गोल्डन स्पून नहीं आ जाता। जैसे ही वह गोल्डन स्पून का स्वाद चखती हैं, उसी में खो जाती हैं और सब कुछ थम जाता है। वह और परिवार के सभी लोग शांत हो जाते हैं और गोल्डन स्पून की मिठास ही हर बात बयां कर देती है।
एचयूएल के आइसक्रीम बिजनेस के प्रमुख टोलॉय टैनरिडग्ली ने कहा, ‘हमारे नए ब्रांड गोल्डन स्पून का लक्ष्य भारतीय परिवारों एवं दोस्तों के बीच साथ के पलों को खास बनाना है। गर्मी के मौसम में घर पर ट्रीट को आसान बनाते हुए हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद का विकल्प दे रहे हैं। आइसक्रीम एवं फ्रोजन डेजर्ट्स की खपत के मामले में भारत तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है, लेकिन अभी भी यह सभी की पहुंच में नहीं है। गोल्डन स्पून इसी कमी को पूरा करने और अपनी उपस्थिति को विस्तार देने की दिशा में हमारा प्रयास है। ऐसे नए एवं आकर्षक फ्लेवर्स के साथ हमें खुशियों के पलों को हर किसी के दरवाजे तक पहुंचाने के अपने सफर को गति मिलने की उम्मीद है।’