‘पहला प्‍यार <1% चांस’ में मुरली उर्फ कृष राव और नंदिनी यानी अरिस्‍ता मेहता ने फ्रेंडशिप डे का असली महत्‍व बताया

ऐसा कोई दोस्‍त होना किसी जादू के जैसा होता है, जो वास्‍तव में आपको समझता हो। वह आपके पसंदीदा पारिवारिक सदस्‍य की तरह होता है, मुश्किल हालात में आपका साथ देता है और उसके साथ बिताए गए हर पल में मस्‍ती होती है। सोनी लिव के शो ‘पहला प्‍यार <1% चांस’ के सितारे कृष राव और अरिस्‍ता मेहता दोस्‍ती के महत्‍व पर बात कर रहे हैं और अपनी-अपनी जिन्‍दगी में दोस्‍ती की भूमिका बता रहे हैं। यह भूमिका स्‍क्रीन पर और स्‍क्रीन के बाहर भी नजर आती है। इस शो का प्रीमियर 5 अगस्‍त, 2024 से होने जा रहा है। दोस्‍ती और प्‍यार के प्रामाणिक चित्रण के साथ यह शो निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों को जीतेगा। ऐसे में इन कलाकारों को फ्रेंडशिप डे पर अपने विचार रखने का बढि़या मौका मिल गया है। 

शो में मुरलीधर शर्मा की भूमिका निभा रहे कृष राव ने ऐसे दोस्‍तों की दिल से तारीफ की है, जिन्‍होंने पूरे सफर में उनका साथ दिया है। वह कहते हैं, ‘‘मैं सोचता हूँ कि इस साल मुझे ‘दोस्‍ती‘ शब्‍द का एक नया अर्थ मिला है। ‘पहला प्‍यार <1% चांस’ में काम करने से मुझे जिन्‍दगी का एक नया नजरिया मिला है और ऐसे दोस्‍त भी मिले हैं, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे। अपने सफर में मुझे कई लोग मिले हैं, जिनके साथ मेरा गहरा रिश्‍ता बना है। और मैं जानता हूँ कि वह हमेशा मेरे लिये खड़े रहेंगे- मेरी गलतियों को ठीक करने के लिये ही सही। ‘पहला प्‍यार <1% चांस’ ने मुझे सिर्फ एक रोल ही नहीं दिया है, बल्कि जिन्‍दगीभर बने रहने वाले दोस्‍त भी दिये हैं। इस शो में दिखाई गई दोस्‍ती मेरे अपने अनुभवों के जैसी है। नंदिनी का किरदार निभा रहीं अरिस्‍ता का मेरी जिन्‍दगी में आना बेहतरीन रहा। हम जल्‍दी ही दोस्‍त बन गये और ऐसा लगता है कि हम हमेशा से एक-दूसरे को जानते थे।’’

https://www.instagram.com/p/C9PS9F-KnAP/

नंदिनी सिन्‍हा की भूमिका निभा रहीं अरिस्‍ता मेहता ने कहा, ‘‘फ्रैंडशिप डे मेरे लिये हमेशा एक खास मौका रहा है, क्‍योंकि मेरा जन्‍मदिन भी इसी वक्‍त आता है। यह साल ज्‍यादा खास रहने वाला है, क्‍योंकि ‘पहला प्‍यार <1% चांस’ का प्रीमियर कल मेरे जन्‍मदिन, यानि 5 अगस्‍त 2024 को हो रहा है। और मैं सभी के साथ मिलकर उसे देखने के लिये बेहद रोमांचित हूँ।’’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘दोस्‍ती हमारे शो की धड़कन है और हमारी जिन्‍दगी में भी उतना ही महत्‍व रखती है। स्‍क्रीन पर नंदिनी के सफर को दोस्‍ती उम्‍दा बना देती है और असल जिन्‍दगी में भी मेरे साथ ऐसा ही है। फ्रेंडशिप डे ऐसे दोस्‍तों की तारीफ करने का एक खूबसूरत मौका होता है, जो आपके लिये परिवार की तरह बन जाते हैं। ऐसे दोस्‍त हिम्‍मत बढ़ाते हैं और जिन्‍दगी को रोशन कर देते हैं। इसका मतलब उस प्‍यार, भरोसे और ढेरों एडवेंचर्स का जश्‍न मनाने से होता है, जो हमारे बीच साझा होते हैं। फ्रेंडशिप डे पर मैं आमतौर पर अपने दोस्‍तों के साथ बाहर जाती हूँ। हम खुशी मनाते हैं और हमारा वक्‍त प्‍यार से भरा होता है। हर साल हम कुछ न कुछ अलग सोचते हैं, जैसे कि गेमिंग ज़ोन पर या डिनर के लिये जाना या फिल्‍म देखना। कुछ ऐसा, जो हम सभी को मजेदार लगे। इस साल फ्रैंडशिप डे लंबा रहेगा और मेरे लिये ज्‍यादा खास होगा। मैं और मेरे दोस्‍त हमारे नये शो का पहला एपिसोड देखेंगे और मेरा जन्‍मदिन भी मनाएंगे। मुझे सचमुच इसका बेसब्री से इंतजार है।‘’

By Business Bureau