कामतापुरी भाषा को आठवीं में शामिल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केपीपी ने पीएम को भेजा ज्ञापन

कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी ने  वीर चीला राय की जयंती पर  सार्वजानिक  अवकाश घोषित किये जाने ,  कामतापुरी भाषा को आठवीं में शामिल करने,वीर चीला राय के नाम पर उत्तर बंगाल में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने , उत्तर बंगाल में एम्स सरीखे अस्पताल बनाने  समेत छह सूत्री मांगों को लेकर  गुरुवार को कूचबिहार के जिला शासक के माध्यम से प्रधानमंत्री को  ज्ञापन भेजा ।  कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी की कूचबिहार शाखा की ओर से आज कूचबिहार के सागरदिघी परिसर से डीएम कार्यालय  तक एक रैली निकाली गयी। यहाँ पहुंचने के बाद   कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन  सौंपा। इस अवसर पर कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के महासचिव उत्तम कुमार रॉय ने कहा कि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में, भाजपा ने स्पष्ट रूप से कहा था कि केंद्र में सत्ता में  आने के बाद वह कामतापुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करेगी लेकिन भाजपा अब तक ऐसा करने में विफल रही है। इसलिए इस मांग को सामने रखने के अलावा आज के दिन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग के 6 सूत्रीय एक ज्ञापन भेजा गया है . उन्होंने कहा, सबसे बढ़कर केंद्र सरकार से उनकी विशेष मांग है कि कामतापुरी लंबे समय से कूचबिहार सहित पूरे उत्तर बंगाल में विभिन्न आंदोलनों का आयोजन करते रहे हैं। उन्होंने उन समस्याओं के स्थायी और सम्मानजनक समाधान की भी मांग की, जिनके लिए वे आंदोलन कर रहे हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *