दुर्गा पूजा के समय और खूबसूरत दिखेंगी कोलकाता की सड़कें, सजेंगी एलईडी लाइट से

369
 शक्ति की आराधना की भूमि रहे पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बड़े-बड़े पंडाल और विशालकाय मूर्तियों से भव्य होने वाली दुर्गा पूजा में देश दुनिया से लाखों लोग बंगाल की भूमि खासकर कोलकाता में घूमने के लिए आते हैं। अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी जो करीब एक सप्ताह तक चलेगी और इस दौरान पूरे महानगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार भीड़ को कम करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है लेकिन शहर की खूबसूरती को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कोलकाता नगर निगम ने विशेष पहल की है। महानगर के चप्पे-चप्पे को रोशनी से नहलाने के लिए सड़क के चौक-चौराहों और मुख्य बिंदुओं को एलईडी लाइट से सजाया जा रहा है।
कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य रहे मंजर इकबाल ने बताया कि एलईडी लाइट की रोशनी आंखों को नुकसान भी नहीं पहुंचाती और खूबसूरत भी लगती है। महानगर वैसे भी औपनिवेशिक काल से ही भारत का सबसे सुंदर शहर रहा है और आज तक इस परंपरा को बरकरार रखा गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार दुर्गा पूजा में सड़कों को एलईडी लाइट से सजाया जा रहा है। इसकी दूसरी वजह है कि एलईडी लाइट में बिजली की खपत कम होती है और न केवल निगम के आर्थिक कोष पर बोझ कम पड़ेगा बल्कि महानगर की खूबसूरती में भी चार चांद लगेगी।