केसन्स किया ने लग्जरी न्यू सेल्टोस कार को लांच किया नई सेल्टोस की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 23 से कैसन्स किआ, सिलीगुड़ी में शुरू होगी।

सिलीगुड़ी: किआ मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में सेल्टोस एसयूवी के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया है। नई सेल्टोस की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 23 से कैसन्स किआ, सिलीगुड़ी में शुरू होगी।शनिवार को पूरे भारत के साथ सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित केसन्स किया ने लग्जरी न्यू सेल्टोस कार को लांच किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अजय कुमार (आइपीएस, एडीजी और आइजीपी नार्थ बंगाल रेंज) ने फीटा काटकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर केसन्स किआ के एमडी व सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि न्यू सेल्टोस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। किआ का लक्ष्य नई सेल्टोस के साथ मध्य-एसयूवी सेगमेंट में अपनी भूमिका को मजबूत करना है क्योंकि निवर्तमान सेल्टोस केवल 4 वर्षों में 5 लाख से अधिक बिक्री के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद नवाचार बन गया है। नवीनतम इनोवेशन सेगमेंट-सर्वश्रेष्ठ 32 सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें लेवल ADAS (17 सुविधाएँ), एक डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, एक शानदार डिज़ाइन और सबसे शक्तिशाली 160PS इंजन शामिल है।अब तक पूरे पूर्वी भारत में सिलीगुड़ी केसन्स किआ से सबसे अधिक 50 सेल्टोस कार की बुकिंग हो चुकी है। यह कार दूसरी कारों से काफी अलग है। इसमें बड़ी इन्फ्रोमेशन डिस्पले (एमआइडी), बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए हेडअप डिस्प्ले, अच्छे केबिन बिल्ट क्वालिटी, इंजन और टांसमिशन की व्यापक रेंज, तीनों इंजन के साथ आटोमेटिक गियरबाक्स की खूबिया मिलेगी। साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की सुविधा अच्छी माइलेज के साथ मिलेगी।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *