कार्तिक आर्यन ने नए साल के दिन सिद्धिविनायक मंदिर मे दर्शन किये

देश में नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ कलाकार भी अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने गणपति बप्पा के चरणों में दर्शन किये हैं।

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर सिद्धिविनायक मंदिर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में माथे पर तिल लगाए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के वायरल वीडियो को देखकर नेटिजन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूलभुलैया-3’ से सुर्खियों में आए। इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहना मिली। जल्द ही कार्तिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के जरिए दर्शकों के सामने आएंगे। सत्यप्रेम की कथा के निर्देशक समीर विद्वान इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म 2026 तक रिलीज होगी।

By Arbind Manjhi