जूनियर डॉक्टरों का 40 घंटे से अनिश्चितकालीन अनशन जारी, सीनियर डॉक्टर भी हुए भूख हड़ताल में शामिल

28

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई भयावह घटना को लेकर आज भी देशभर में गुस्सा है। न्याय और कार्यस्थल की सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन अनशन पर है। उन्होंने सोमवार को लगातार तीसरे दिन अनशन जारी रखा। उनके अनिश्चितकालीन अनशन के 40 घंटे बिट चुके है, लेकिन  राज्य सरकार इस मुद्दे का समाधान निकालने के बजाय चुप्पी साधे हुए है। प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा, ‘हमारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है।

हमें राज्य सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। कोई भी बाहरी दबाव हमें न्याय मांगने से नहीं रोक पाएंगा। यह अभी और कभी नहीं होगा का समय है।’ बता दें, आरजी कर अस्पताल अनिकेत महतो, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के स्निग्धा हाजरा, तनया पांजा और अनुस्तुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम अस्पताल के अर्नब मुखोपाध्याय, एनआरएस मेडिकल कॉलेज के पुलस्थ आचार्य और केपीसी मेडिकल कॉलेज के सायंतनी घोष हाजरा अनशन में बैठे हैं।

जूनियर डॉक्टरों को पूरा समर्थन देते हुए सीनियर डॉक्टर भी धर्मतला में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल में शामिल हुए है. फिलहाल इस सांकेतिक अनशन में तीन वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हुए हैं. प्रख्यात डॉक्टर सुवर्णा गोस्वामी बाद में आएंगी। अब तक इस अनशन में शामिल होने वाले सभी वरिष्ठ डॉक्टर में  श्रावणी चक्रवर्ती, तापस फ्रांसिस बिस्वास और मुनमुन कीर्तनिया शामिल है।